हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला. बताया जा रहा है कि महिला की शादी 4 माह पहले ही हुई थी. मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या के बाद शव को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह मामला बहादुरगढ़ के शाहपुर गांव का है.
मृतका की पहचान खरखोदा की रहने वाली पूजा के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक, पूजा की शादी 6 नवंबर 2022 को बहादुरगढ़ के शाहपुर गांव निवासी नसीब के साथ हुई थी. शादी के समय नसीब सर्वर का काम करता था. लेकिन किसी कारण उसकी नौकरी चली गई थी.
मृतका की बहन गीता ने बताया कि नसीब और उसके परिवार वाले अक्सर पूजा को कम दहेज लाने का ताने देते थे. उसका बेरोजगार पति नसीब शादी में लिए गए कर्ज को उतारने के लिए रुपये की मांग रहा था. कई बार उसने फोन पर भी पूजा की मां से रुपये मांगे थे. मगर, पूजा का मायका पक्ष भी रुपये देने में असमर्थ था.
पति बार-बार रुपयों की डिमांड करता था
गीता ने बताया कि पूजा का पति पूजा के साथ नहीं रहना चाहता था. वह पूजा को पसंद नहीं करता था और उसे छोड़ने तक की बात कहता था. साथ ही यह बात किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी जाती थी. मृतका के परिजनों का यह भी आरोप है कि पूजा की मौत के बारे में ससुराल पक्ष की तरफ से कई घंटे बाद सूचना दी गई थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी
वहीं, इस मामले पर पुलिस जांच अधिकारी रविंद्र कुमार का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. साथ ही परिजनों के बयान के आधार पर पूजा के पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ भी आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.