हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उनसे यूटयूबर एल्विश यादव को लेकर सवाल किया गया 'बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश पर नोएडा की रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप है' इस पर भी सीएम ने रिएक्शन दिया.
दरअसल, सीएम खट्टर करनाल में थे. इस दौरान मीडिया ने उनसे एल्विश यादव, पराली, लोकसभा चुनाव, बीजेपी और जेजेपी गठबंधन, नगर निकाय चुनाव और सतलुज यमुना लिंक (SYL) को लेकर सवाल किए. एल्विश यादव के मामले को लेकर कहा, "ये मामला नया है. पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी. मैं इस बारे में प्लस या माइनस में कुछ नहीं बोलना चाहूंगा".
'पंजाब का धुआं दिल्ली जाता है'
वहीं, पराली जलाए जाने के मामले को लेकर सीएम खट्टर ने कहा कि पंजाब का धुआं दिल्ली जाता है तो हरियाणा होकर ही जाता है. ऐसे में इस विषय को सभी सरकारों को मिलकर सॉल्व करना चाहिए. हरियाणा में पराली जलाने के मामले पहले के मुकाबले कम आए हैं.
'ये विषय रणनीति और रणनीति का'
कहा कि सरकार की तरफ से किसानों को पराली को लेकर प्रोत्साहन राशि देना या पराली के उपयोग जैसे सभी प्रयास किए जा रहे हैं. उनसे सवाल किया गया कि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में क्या लोकसभा चुनाव बीजेपी और जेजेपी साथ में लड़ेगी. इस पर सीएम ने कहा कि ये विषय रणनीति और रणनीति का है. मीडिया के सामने नहीं बताया जाता.
'पंजाब को हठ छोड़ना चाहिए'
वहीं, जब अलग-अलग जगह के नगर निकाय चुनावों के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कई नगर निकाय का समय पूरा हो रहा है. कई जगह वार्ड बंदी पूरी होने वाली है. देखना होगा कि चुनाव एक साथ करवाने हैं या अलग-अलग.
रोहतक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पोस्टर लगने के मामले पर उन्होंने कहा कि सतलुज यमुना लिंक (SYL) के मुद्दे पर पंजाब को हठ छोड़ना चाहिए. सीएम केजरीवाल उनके मुखिया हैं. ऐसे में उन्हें इस बात पर ध्यान देना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानकर SYL का निर्माण होना चाहिए.