सोनीपत के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने इस बात की जानकारी दी है. एसपी रंधावा ने कहा कि शराब की 5,500 पेटियां गायब हुई हैं. 1,400 पेटी अवैध रूप से ज्यादा मिली है. 2019 से 2020 तक तैनात सभी थाना अधिकारियों के खिलाफ जांच बिठाई जाएगी.
एसपी ने कहा कि 6 से ज्यादा पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. कुल 25 लाख रुपये कीमत की शराब गायब मिली है. दो इंस्पेक्टर जसबीर और अरुण कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
लॉकडाउन में शराब तस्करी पड़ेगी महंगी, आबकारी अधिनियम की इस धारा में होगी कार्रवाई
SIT करेगी जांच
पूरे मामले की जांच डीएसपी जितेंद्र के नेतृत्व में गठित एसआईटी करेगी. शराब तस्कर भूपेंद्र सिंह और उसके अन्य साथियों के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शराब तस्करी का यह केस काफी चर्चा में रहा है.