हरियाणा सरकार ने 15 साल पुराने हेलीकॉप्टर की जगह 80 करोड़ रुपये का एक नया हेलीकॉप्टर खरीद लिया है. नए Airbus H145-D3 का इस्तेमाल करने से पहले सोमवार को उसके लिए 'पूजा समारोह' आयोजित किया गया. इस मौके पर सीएम नायब सैनी, मंत्री विपुल गोयल और अन्य मंत्री भी मौजूद रहे.
नागरिक उड्डयन और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने सोमवार को कहा कि राज्य के नागरिक उड्डयन विभाग ने बहुत पहले ही एक नया हेलिकॉप्टर खरीदने की सिफारिश की थी. उन्होंने कहा कि सरकार जिस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रही है, वो बहुत पुराना है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गोयल ने कहा, "नागरिक उड्डयन विभाग ने एक साल पहले सिफारिश की थी कि पुराने हेलिकॉप्टर को बदला जाना चाहिए. हमने नए हेलिकॉप्टर का ऑर्डर दिया था और अब हमें इस हेलिकॉप्टर की डिलीवरी मिल गई है." हालांकि नए हेलीकॉप्टर की लागत 80 करोड़ रुपये बताई गई है, लेकिन गोयल ने कहा कि पुराने हेलीकॉप्टर के बिकने के बाद खरीद लागत की गणना की जाएगी. उन्होंने आगे कहा, "लेकिन नए हेलीकॉप्टर की जरूरत थी क्योंकि मौजूदा हेलीकॉप्टर 15 साल पुराना था."
CM बोले- राज्य के विकास को मिलेगी रफ्तार
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने नए हेलीकॉप्टर की पूजा की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार नए हेलीकॉप्टर से देगी हरियाणा के विकास को रफ्तार.
2009 में 33 करोड़ में खरीदा गया था हेलीकॉप्टर
हरियाणा सरकार वर्तमान में एक ट्विन इंजन वाले हेलीकॉप्टर का उपयोग कर रही है, जिसे 2009 में पहले की कांग्रेस सरकार के दौरान लगभग 33 करोड़ रुपये की लागत से खरीदा गया था. लगभग छह साल पहले भाजपा सरकार ने एक फिक्स्ड विंग विमान - बीचक्राफ्ट किंग एयर 250 का अधिग्रहण किया था.