scorecardresearch
 

15 अगस्त को हरियाणा में ट्रैक्टर परेड करेंगे किसान, महिलाओं ने की रिहर्सल की अगुवाई

किसान, 15 अगस्त को जीन्द के उचाना कलां में बड़ी ट्रैक्टर परेड निकालने की तैयारी में हैं.  जिसके चलते शनिवार को नेशनल हाईवे पर किसानों और महिलाओं ने ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल भी की. रिहर्सल कर रहे किसानों का कहना था कि 15 अगस्त की ट्रैक्टर परेड, किसान आंदोलन को मजबूती प्रदान करेगी.

Advertisement
X
किसानों का ट्रैक्टर मार्च (फाइल फोटो)
किसानों का ट्रैक्टर मार्च (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिलाओं ने की ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल की अगुवाई
  • 15 अगस्त को हरियाणा में ट्रैक्टर परेड

हरियाणा में 15 अगस्त को किसानों ने ट्रैक्टर परेड का ऐलान किया हुआ है. इसी कड़ी में जींद जिले के उचाना कलां कस्बे में जहां से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला विधायक भी हैं, के किसानों ने शनिवार को फाइनल ट्रैक्टर परेड रिहर्सल की. खास बात यह रही कि जींद-पटियाला दिल्ली नेशनल हाईवे पर परेड की और रिहर्सल की अगुवाई महिलाओं ने की. किसानों ने दावा किया है कि 15 अगस्त को ट्रैक्टर परेड में हज़ारों की संख्या में किसान भाग लेंगे.

न्यूज एजेंसी एएनआई की जानकारी के मुताबिक, किसान 15 अगस्त को जींद के उचाना कलां में बड़ी ट्रैक्टर परेड निकालने की तैयारी में हैं.  जिसके चलते शनिवार को नेशनल हाईवे पर किसानों और महिलाओं ने ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल भी की. रिहर्सल कर रहे किसानों का कहना था कि 15 अगस्त की ट्रैक्टर परेड, किसान आंदोलन को मजबूती प्रदान करेगी.

यह भी पढ़ें: 15 अगस्त से पहले दिल्ली पहुंचे 300 किसान, बसों में बिठाकर भेजे गए सिंघु बॉर्डर

किसानों का हर साधन सड़क पर

भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान आज़ाद सिंह पालवां ने कहा 15 अगस्त को किसानों का हर साधन सड़क पर होगा. सभी किसान, किसानी वेशभूषा और किसानी औजारों के साथ नजर आएंगे. उन्होंने बताया कि प्रसाशन को रोड मैप सौंप दिया गया है. मुख्य जगहों से होते हुए परेड उचाना कलां की कपास मंडी में समापन की जाएगी. बनगर एरिया में हो रही ये ट्रैक्टर परेड किसान आंदोलन को मजबूत करेगी और सरकार को यह एक जवाब होगा. जिसके बाद पता चल जाएगा कि किसान अब भी उतनी मजबूती के साथ आंदोलन में सक्रिय हैं.

तमिलनाडु से दिल्ली पहुंचे 300 किसान

वहीं 15 अगस्त से पहले तीन अलग-अलग ट्रेनों से शनिवार को करीब 300 किसान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे. जानकारी के मुताबिक, ये किसान तमिलनाडु से आये हैं, जिन्हें पुलिस ने बसों में बिठाकर सिंघु बॉर्डर भेज दिया है. बताया जा रहा है कि ये किसान मार्च करते हुए बॉर्डर तक जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें इजाजत नहीं दी. 

Advertisement

जिसके बाद इन्हें बसों से सिंघु बॉर्डर भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि दरअसल वो बाहर से आये थे और दिल्ली में नए थे इसलिए पुलिस ने सुविधा दी और बसों से सभी 300 किसानों को सिंघु बॉर्डर भिजवा दिया.

 

Advertisement
Advertisement