scorecardresearch
 

गुरुग्राम हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, बेटे-बेटी और बीवी पर हथियार से किए कई वार

एसीपी क्राइम शमशेर सिंह के मुताबिक प्रकाश सिंह गुरुग्राम की एक कंपनी में उच्च पद पर तैनात थे. उनका वार्षिक पैकेज तकरीबन 70 से 72 लाख रुपये था. प्रकाश की बीवी सोनू सिंह भी फाजिलपुर इलाके में गरीब बच्चों को शिक्षा देने का काम करती थीं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

हरियाणा में एक केमिकल इंजीन‍ियर डॉ. प्रकाश सिंह ने परिवार के सदस्यों का कत्ल करके खुद भी आत्महत्या कर ली. घटना गुरुग्राम के सेक्टर 49 के उप्पल साउथेंड एस ब्लॉक के फ्लैट नंबर 299 की है. अब इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

30 जून की रात एक परिवार के लिए काल की रात बनकर आई. 50 वर्षीय प्रकाश सिंह ने पत्नी, बेटे और बेटी की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद खुद को भी मार डाला. वहीं अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि गंडासे और हथौड़े से इन पर कई वार किया गया है.

बेटे के सिर पर चार से पांच बार वार किया गया. इसके अलावा बेटी के सिर और गर्दन पर 5 से 6 बार धारदार हथियार से वार किया गया था. दूसरी तरफ पत्नी विरोध करती रही लेकिन इसके बावजूद उसकी भी बेरहमी से हत्या कर दी गई.

Advertisement

एसीपी क्राइम शमशेर सिंह के मुताबिक प्रकाश सिंह गुरुग्राम की एक कंपनी में उच्च पद पर तैनात थे. उनका वार्षिक पैकेज तकरीबन 70 से 72 लाख रुपये था. प्रकाश की बीवी सोनू सिंह भी फाजिलपुर इलाके में गरीब बच्चों को शिक्षा देने का काम करती थीं.

तनाव के हालात

घटना को लेकर पड़ोसियों का कहना है कि घर में छोटे-मोटे मुद्दों को लेकर लड़ाई और तनाव के हालात बने रहते थे. हालांकि हादसे वाली रात किसी के चिल्लाने की आवाज घर से बाहर नहीं आई. वहीं पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. साथ ही परिवार के लोगों के फोन कॉल्स की डिटेल भी खंगाली जा रही है.

Advertisement
Advertisement