scorecardresearch
 

गुरुग्राम: मिनटों में उखाड़ता था ATM, दर्ज हैं 58 मुकदमें, पुलिस ने धर दबोचा

गिरफ्तार बदमाश शाहिद पर लूट और चोरी के कुल 58 मुकदमे दर्ज हैं. 2018 में पुलिस की हिरासत से आरोपी शाहिद फरार हो चुका है. पुलिस को इस गैंग के सरगना की लंबे वक्त से तलाश थी.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी शाहिद
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी शाहिद

हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एटीएम लूटने वाले एक 5 लाख के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम शाहिद उर्फ आडवाणी है. गिरफ्तार बदमाश के नाम से ही आडवाणी गैंग चलता था जिसका आतंक दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा के कई जिलों में बना हुआ था.

आडवाणी गैंग ने एटीएम लूटने और चोरी करने के कई कारनामे किए हैं. बीते 2 से 3 सालों के भीतर आडवाणी गैंग ने दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के अन्य हिस्सों में एटीएम उखाड़कर पैसे की लूट की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है.

58 मुकदमे दर्ज

गिरफ्तार बदमाश शाहिद पर लूट और चोरी के कुल 58 मुकदमे दर्ज हैं. 2018 में पुलिस की हिरासत से आरोपी शाहिद फरार हो चुका है. पुलिस को इस गैंग के सरगना की लंबे वक्त से तलाश थी. हरियाणा पुलिस ने बदमाश शाहिद पर 5 लाख का इनाम भी घोषित किया है.

Advertisement

गुरुग्राम में 30 मुकदमे

इस मामले की निगरानी कर रहे एसीपी क्राइम शमशेर सिंह के मुताबिक शाहिद पर गुरुग्राम जिले में ही तकरीबन 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इन मुकदमों में चोरी, बाइक चोरी, लूट और छीना-झपटी के भी मामले शामिल हैं. ये मुकदमे केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि दिल्ली-एनसीआर में भी दर्ज हैं.

मिनटों में उखाड़ता था एटीएम

आरोपी एटीएम को मिनटों में उखाड़ता था और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था. जिस जगह लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता था, वहीं इस गैंग के बाकी सदस्य गाड़ी लेकर खड़े रहते थे.

पुलिस ने आरोपी शाहिद को रिमांड में ले लिया है, और एटीएम मशीनों और लूट की रकम को रिकवर करने की कोशिशों में जुटी हुई है. इस गैंग के लुटेरों ने करोड़ों की रकम की भी लूट की है. पुलिस लगातार इस गैंग के सरगना से बाकी साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

For latest update  on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!

Advertisement
Advertisement