scorecardresearch
 

गुरुग्राम: नशेड़ी बेटे ने 20 रुपये न देने पर मां को कुल्हाड़ी से काटा

हरियाणा के गुरुग्राम से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक नशे का आदी युवक महज 20 रुपये के लिए अपनी मां का कातिल बन गया. घटना नूंह जिले के जयसिंहपुर गांव की है, जहां शनिवार को 56 वर्षीय महिला रजिया की उसके बेटे जमशेद ने कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी.

Advertisement
X
20 रुपये के लिए मां की हत्या- (Photo: Representational)
20 रुपये के लिए मां की हत्या- (Photo: Representational)

हरियाणा के गुरुग्राम से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक नशे का आदी युवक महज 20 रुपये के लिए अपनी मां का कातिल बन गया. घटना नूंह जिले के जयसिंहपुर गांव की है, जहां शनिवार को 56 वर्षीय महिला रजिया की उसके बेटे जमशेद ने कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी.

क्या हुआ था?
पुलिस के अनुसार, शनिवार रात जमशेद ने अपनी मां रजिया से 20 रुपये की मांग की थी. रजिया ने जब पैसे देने से इनकार किया, तो गुस्से में आकर जमशेद ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और मां पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हैरानी की बात यह रही कि हत्या के बाद भी आरोपी बेटे ने रात उसी घर में मृत मां के साथ गुजारी.

पुलिस कार्रवाई
पुलिस को रविवार सुबह घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. आरोपी जमशेद को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.

मां-बाप को खो चुका है परिवार
पुलिस का कहना है कि जमशेद लंबे समय से नशे की लत का शिकार था. वह गांजा और अफीम जैसी चीजें नियमित रूप से सेवन करता था. मृतका रजिया के पति मुबारक की चार महीने पहले ही मौत हो चुकी थी, जिससे वह पहले से ही मानसिक रूप से टूट चुकी थीं.

Advertisement

गांव में मातम का माहौल
इस वारदात के बाद पूरे गांव में शोक और सनसनी का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि जमशेद पहले भी अपनी मां से नशे के लिए पैसे मांग कर झगड़े करता था, लेकिन किसी को नहीं लगा था कि वह ऐसा घिनौना कदम उठा सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement