scorecardresearch
 

परिवार के सामने बेटे ने पिता ने गले में घोंपा चाकू, तड़पकर मरने तक किसी को नहीं करने दी मदद

हरियाणा के पलवल में घरेलू कलह के चलते एक बेटे ने अपने पिता की गर्दन पर कैंची घोंपकर हत्या कर दी. घटना परिवार के सामने हुई, और छोटे भाई को भी घायल कर दिया गया. आरोपी ने पिता को मरने तक किसी की मदद नहीं करने दी. पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन आरोपी फरार है.

Advertisement
X
परिवार के सामने बेटे ने पिता ने गले में घोंपा चाकू (Photo: ITG)
परिवार के सामने बेटे ने पिता ने गले में घोंपा चाकू (Photo: ITG)

हरियाणा में फरीदाबाद के पलवल में घरेलू कलह के चलते एक बेटे ने अपने पिता की ही जान ले ली. उसने गर्दन में चाकू घोंप कर की पिता की दर्दनाक हत्या कर डाली. बेटे ने घर में ही परिवार के सामने पूरी वारदात को अंजाम दिया. इतने पर भी बेटा नहीं रुका और जब छोटा भाई मदद के लिए आगे आया तो उसने उसे भी कैंची के वार से घायल कर दिया.

 उसने घायल पिता के नजदीक तब तक किसी को मदद के लिए नहीं आने दिया, जब तक पिता की मौत नहीं हो गई. आरोपी अनीश अपने 10 भाई - बहनों में सबसे बड़ा है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी बेटा अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

दरअसल, यह वारदात पलवल के हथीन तहसील के मलोखडा गांव की है. मृतक अयूब की पत्नी हंसीरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके 10 बच्चे हैं, जिसमें 6 बेटियां और 4 बेटे हैं. हंसीरा के मुताबिक सुबह करीब पांच बजे पूरा परिवार जाग गया था. पिता अयूब ने बच्चों से पशुओं को चारा डालने के लिए कहा. बेटियों ने तुरंत पशुओं को चारा डाल दिया. इसी दौरान 25 वर्षीय बड़े बेटे अनीश ने अपने पिता के साथ झगड़ा शुरू कर दिया. विवाद बढ़ने पर अनीश अपने कमरे से कपड़े काटने वाली कैंची लेकर आया और पिता की गर्दन पर हमला कर दिया. 

Advertisement

जब हंसीरा और छोटे भाई मनीष ने अयूब को बचाने का प्रयास किया, तो अनीश ने मनीष पर भी कैंची से वार कर उसे घायल कर दिया. घायल अवस्था में अयूब घर के आंगन में पड़े-पड़े अपनी जान की भीख मांगते रहे, लेकिन बड़े बेटे ने परिवार के किसी भी सदस्य को पिता की मदद नहीं करने दी. इससे अयूब ने वहीं तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया.

हथीन थाना प्रभारी हरीकिशन के मुताबिक, मृतक की पत्नी हंसिरा की शिकायत पर आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. हंसीरा ने बताया कि आरोपी अनीश शादीशुदा है और उसका पिता मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता था. जबकि अनीश दर्जी का काम करता है. अनीश आए दिन अपने पिता के साथ घरेलू विवादों के चलते झगड़ा करता था.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement