scorecardresearch
 

कोरोना संकट कवर कर रहे पत्रकारों का दस लाख का इंश्योरेंस करवाएगी हरियाणा सरकार

कोरोना संकट को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पत्रकारों का इंश्योरेंस करवाने का फैसला लिया है. देश के कई हिस्सों में पत्रकारों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों से सरकारों की चिंताएं बढ़ी हैं.

Advertisement
X
लगातार बढ़ रहा है कोरोना का संकट (PTI)
लगातार बढ़ रहा है कोरोना का संकट (PTI)

  • कोरोना संकट के बीच हरियाणा सरकार का फैसला
  • ग्राउंड पर काम कर रहे पत्रकारों का होगा इंश्योरेंस

कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच कई शहरों में पत्रकारों के कोरोना वायरस की चपेट में आने की खबर आई है, जिसके बाद सरकार की चिंता भी बढ़ गई है. इसी को देखते हुए हरियाणा की सरकार ने बड़ा फैसला किया है. अब जो भी पत्रकार हरियाणा में कोरोना वायरस को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट करेगा, उसे दस लाख रुपये का इंश्योरेंस दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को इसका ऐलान किया. गौरतलब है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में बीते दिनों कई पत्रकार कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद कई राज्य सरकारों ने अपने यहां पत्रकारों के कोरोना टेस्ट करवाने की बात कही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

बीते दिनों मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए, जबकि चेन्नई में एक न्यूज चैनल के 25 कर्मचारी कोरोना से पीड़ित निकले. इसी के बाद दिल्ली सरकार ने भी राजधानी में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों को कवर कर रहे पत्रकारों का टेस्ट करवाया.

गौरतलब है कि देश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पर कोरोना वारियर्स की इस महामारी का शिकार हो गए हैं. फिर चाहे वो स्वास्थ्यकर्मी हों, पुलिसकर्मी या फिर पत्रकार ही क्यों ना हो. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक एडवाइज़री भी जारी की गई है, जिसमें पत्रकारों और अन्य कोरोना वारियर्स को ग्राउंड पर जाते हुए कुछ सावधानियां बरतने को कहा गया है.

अगर हरियाणा की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में गुरुवार तक ढाई सौ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement