scorecardresearch
 

हरियाणा में बना राहुल गांधी पर गाना, अपशब्दों पर बवाल

हरियाणा में एक और सुधार कार्यक्रम के निदेशक ने राहुल गांधी के ऊपर आपत्तिजनक गाना बनाया. इस गाने के पब्लिक में आने के बाद कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है.

Advertisement
X
राहुल गांधी (तस्वीर- पीटीआई)
राहुल गांधी (तस्वीर- पीटीआई)

हरियाणा में 'एक और सुधार कार्यक्रम' के निदेशक रॉकी मित्तल ने एक और विवादास्पद गाना बनाया है. इस गाने में मित्तल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें बच्चा कहा है. इस गाने में राहुल के संसद में आंख मारने पर भी तंज कसा गया है. रॉकी मित्तल का दावा है कि इस गाने को बीजेपी के तमाम बड़े नेता देख चुके हैं और यूट्यूब पर गाने को डालते ही 70 लाख से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं.

रॉकी मित्तल ने तेजी से वायरल हुए अपने इस गाने को रिलीज करने के लिए चंडीगढ़ प्रेस क्लब को चुना है जहां वह इस गाने को रिलीज करने वाले हैं. गाने में राहुल गांधी के लिए कई विवादास्पद शब्दों का प्रयोग किया गया है. इस गाने में उन्हें कम अक्ल वाले व्यक्ति की संज्ञा दी गई है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस गाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह गाना दरअसल भाजपा की सोच और चरित्र को दर्शाता है, जो एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष और सांसद के प्रति इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि यह बेहद निंदनीय है.

Advertisement

वहीं, रॉकी मित्तल का कहना है कि यह गाना उन्होंने सच्चाई के रूप में और एक असली किरदार की कहानी को बताते हुए लिखा है. फिलहाल गाने को लेकर हरियाणा की राजनीतिक गलियारों में माहौल गर्म है. बता दें कि रॉकी मित्तल का यह कोई पहला गाना नहीं है जो विवादास्पद रहा हो. इससे पहले भी वह अपने गानों में इस तरह की शब्दावली का इस्तेमाल कर चुके हैं. इससे पहले उन्होंने कांग्रेस नेता व पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के लिए गाना बनाया था, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था.

Advertisement
Advertisement