वडोदरा से आणंद को जोड़ने वाले ब्रिज के टूटने से 18 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे के बाद जारी प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार चार इंजीनियर्स को निलंबित कर दिया गया है. गुजरात के मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी पुलों का निरीक्षण करने का आदेश दिया है. अहमदाबाद के शास्त्री ब्रिज की स्थिति भी चिंताजनक है.