ये वीडियो गुजरात के जूनागढ का है, जब रात के अंधेरे में शिकार की खोज में घूमते हुए ये दोनों शेर गांव में पहुंच गए. जंगल से आए ये दो शेर एक अकेले बैल को देखकर उस पर हमला करने गए. जैसे ही शेर बैल की तरफ आगे बढा, बैल भी तुरंत सचेत हो गया. बैल अपने दोनों सीघों का इस्तेमाल करते हुए शेरों को पीछे ढकेलने लगा. आखिरकार दोनों शेर को बैल के आगे हार माननी पड़ी और गांव से खाली हाथ ही लौटना पड़ा. शेर और बैल की ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई. शेर और बैल की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.