scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है कोरोना काल में महिलाओं के लिए प्रेरणा बनीं Naval Ben Chaudhry की कहानी, जान‍िए

क्या है कोरोना काल में महिलाओं के लिए प्रेरणा बनीं Naval Ben Chaudhry की कहानी, जान‍िए

कोरोना ने ना सिर्फ लोगों की जान ली, बल्कि इस दौरान ना जाने कितनों की रोजी रोटी भी छिन गई. लेकिन कोरोना काल में गुजरात के बनासकांठा की 62 साल की महिला की कहानी लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है. महिला ने कोरोना काल में 1.10 करोड़ रु कमाए हैं. दरअसल,  बनासकांठा की 62 साल की नवलबेन दलसंग भाई चौधरी को शुरुआत से ही गाय भैंस पालने का शौक रहा है. लेकिन कोरोना में जब लोगों की नौकरियां जा रही थीं, तब नवलबेन का यही शौक उनकी कमाई का जरिया बना. उन्होंने उन्होंने कोरोना के वक्त में दूध बेचकर ही हैरान कर देने वाली कमाई की. नवलबेन को बनासकांठा जिले में दो लक्ष्मी पुरस्कार और तीन सर्वश्रेष्ठ पशुपालक पुरस्कार मिले हैं. देखें आजतक संवाददाता गोपी घांघर की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement