गुजरात कांग्रेस नए विवाद में घिरी गई है. कार्यकारी अध्यक्ष कादिर पीरजादा ने बयान दिया है कि कांग्रेस हार्दिक जैसे पाटीदारों के पीछे क्यों पड़ी रही. कांग्रेस पाटीदारों को भूल जाए, मुसलमानों की मदद से पार्टी 120 सीट जीत सकती है. कादिर पीरजादा ने अपनी ही पार्टी से सवाल किया कि हमें भूल जाओगे तो क्या होगा. सभा में मौजूद मुसलमानों से उन्होंने कहा, अब फरियाद करना छोड़ दें, अपनी यूनिटी और ताकत बढ़ाएं. इससे पहले गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा था कि देश के खजाने पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है. देखें ये रिपोर्ट.
Gujarat Congress is embroiled in a new controversy. Working President Qadir Pirzada has given a statement that why the Congress was after Patidars like Hardik. Forget the Congress Patidars, with the help of Muslims the party can win 120 seats.