अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया के 787-200 ड्रीमलाइनर विमान हादसे की प्राथमिक जांच रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, विमान को उड़ान भरने के बाद पर्याप्त थ्रस्ट नहीं मिल पाया क्योंकि फ्यूल कट ऑफ हो गया था. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पायलट ने अपने को-पायलट से पूछा था कि "क्या आपने फ्यूल कट ऑफ किया?" जिसका जवाब मिला कि "मैंने नहीं किया."