अहमदाबाद में जैन संतों की सुरक्षा को लेकर 'संत सुरक्षा महारैली' का आयोजन किया गया. रैली के संयोजक अभय शाह ने आरोप लगाया कि जैन संतों की हालिया हिट एंड रन घटनाएं 'टारगेट किलिंग' और 'स्पॉन्सर मर्डर' हैं. उन्होंने इन हत्याओं की गहन जांच के लिए केंद्रीय स्तर पर एक विशेष जांच दल (SIT) गठित करने की मांग की.