scorecardresearch
 

VIDEO: कबाड़ी वाले ने छत से फेंका और महिला पर गिरी पानी की टंकी... जाने कहां का है मामला

सूरत में एक कबाड़ी वाला ने एक घर के कबाड़ में पड़ी पानी की टंकी छत से फेंकी और वह नीचे से निकल रही महिला पर गिर गई. लेकिन महिला को खरोंच तक नहीं आई और वह सुरक्षित बाहर निकल आई. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वायरल वीडियो 10 अक्टूबर की सुबह का बताया जा रहा है.

Advertisement
X
वीडियो वायरल.
वीडियो वायरल.

सूरत से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक कबाड़ी वाला ने छत से कबाड़ में पड़ी पानी की टंकी फेंक दी. टंकी गिरते ही महिला उसमें पूरी तरह से ढक गई. यह देख हर कोई हैरान रह गया. लेकिन अच्छी बात यह रही कि महिला सुरक्षित बाहर निकल आई.

वायरल वीडियो डिंडोली इलाके की मासी रेजीडेंसी सोसायटी का है. यहां एक कबाड़ी वाला ने एक घर के कबाड़ में पड़ी पानी की टंकी छत से फेंकी और वह नीचे से निकल रही महिला पर गिर गई. लेकिन महिला को खरोंच तक नहीं आई और वह सुरक्षित बाहर निकल आई. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वायरल वीडियो 10 अक्टूबर की सुबह का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सूरत के अवैध केमिकल गोदाम में लगी आग, एक की मौत, 5 लोग घायल

डिंडोली इलाके में स्थित मासी रेजीडेंसी की घटना

सीसीटीवी में कैद इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक महिला डिंडोली इलाके में स्थित मासी रेजीडेंसी जा रही है. इसी दौरान उसके ऊपर खाली पानी की टंकी गिर जाती है. जैसे ही पानी की टंकी महिला पर गिरती है, एक व्यक्ति महिला के पास पहुंचता है और महिला टंकी के अंदर से उठकर खड़ी हो जाती है. इस घटना को देखकर सोसायटी का सिक्योरिटी गार्ड भी मदद के लिए महिला के पास पहुंचता है.

Advertisement

देखें वीडियो...

सोसायटी के सिक्योरिटी ने घटना को बताया चमत्कार

इस घटना को देखकर सोसायटी के बाकी लोग भी वहां पहुंच जाता है. सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड राजा राम मिश्रा ने घटना के बारे में बताया कि उस दिन मंदिर में आरती हुई थी और वह आरती का प्रसाद लेकर घर लौट रही थी. तभी पुरानी पानी की टंकी कबाड़ी वाले को दे दी. उसने छत से पानी की टंकी नीचे गिरा दी. यह माता का चमत्कार था कि पानी की टंकी गिरी और महिला बच गई. मैं वहीं मौजूद था, लेकिन उसे कोई खरोंच तक नहीं आई. यह चमत्कार था.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement