scorecardresearch
 

Indian Railways: गुजरात में भारी बारिश के चलते रेल यातायात प्रभावित, पश्चिम रेलवे ने दी जानकारी

गुजरात में भारी बारिश के कारण पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल पर बाजवा स्टेशन पर अधिक जल भराव के चलते कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. आइए देखते हैं प्रभावित ट्रेनों की सूची.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

गुजरात में बारिश कहर बनकर बरस रही है, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण सड़क परिवहन के अलावा रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है, जिसकी वजह से यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल पर भारी बारिश के कारण बाजवा स्टेशन पर अधिक जल भराव के चलते कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. 

ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

1. 26 अगस्त 2024 को ट्रेन संख्या 19036 अहमदाबाद-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस रनोली स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट (समाप्त) होगी. 
2. 26 अगस्त 2024 को ट्रेन संख्या 19035 वडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस रनोली स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट (प्रारंभ) होगी. 
3. 26 अगस्त 2024 को ट्रेन संख्या 22959 वड़ोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस रनोली स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट (प्रारंभ) होगी. 

गुजरात में आफत की बारिश 

गुजरात के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. सोमवार को तेज बारिश का सबसे ज्यादा असर अहमदाबाद में दिखाई दिया. यहां सुबह करीब 3 बजे से बारिश हो रही है. पिछले 12 घंटे में शहर में 6 इंच बारिश दर्ज की गई है. इसके चलते शहर के कई इलाकों में 7 फीट तक पानी भरा हुआ है. 

भारी बारिश के चलते गुजरात का सरदार सरोवर नर्मदा बांध ओवरफ्लो होने को है. इसके चलते सोमवार सुबह डैम के 3 गेट खोल दिए गए. गांधीनगर, अहमदाबाद, वडोदरा, वलसाड समेत 23 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

Advertisement

सीएम ने की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बारिश प्रभावित जिलों वलसाड, तापी, नवसारी, सूरत, नर्मदा और पंचमहल के कलेक्टरों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि राज्य और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF और NDRF) की टीमें तैनात की गई हैं और आवश्यक सहायता के लिए उपलब्ध हैं. राज्य सरकार ने बताया कि शनिवार को वलसाड तालुका के निचले इलाकों से 300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement