Gujarat Weather Update: देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई नदियां उफान पर हैं और कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं. बाढ़-बारिश से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग ने गुजरात में अगले 5 दिन के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. गुजरात में मौजूदा स्थिति में दो सिस्टम एक्टिव है, जिनमें ऑफसॉर ट्रफ और सीयर जॉन एक्टिव होने की वजह से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ थंडरस्टॉर्म की वॉर्निंग भी दी गई है.
मछुआरों के समुद्र में जाने पर रोक
मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है. समुद्री क्षेत्रों में हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान जताया गया है. अहमदाबाद मौसम विभाग के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने बताया कि, 26 जुलाई को दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. सौराष्ट्र के गीर सोमनाथ, अमरेली और भावनगर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, दाहोद, वडोदरा, भरूच, पंचमहाल, नर्मदा, छोटाउदेपुर, नर्मदा, तापी और डांग में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इसके अलावा पोरबंदर, जूनागढ़, राजकोट, बोटाद, सुरेंद्रनगर, गांधीनगर, अहमदाबाद, आनंद, खेड़ा, महीसागर, अरवल्ली, साबरकांठा, बनासकांठा, पाटन में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जगहों को लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गुजरात में 27 जुलाई के दिन दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है तो सौराष्ट्र के राजकोट, जूनागढ़, गीर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर के साथ दाहोद, वडोदरा, पंचमहाल, भरूच, नर्मदा, छोटाउदेपुर, नर्मदा, तापी और डांग में बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है. 28 जुलाई की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली, गीर सोमनाथ, अमरेली और भावनगर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा तो दाहोद, वडोदरा, भरूच, पंचमहाल, नर्मदा, छोटाउदेपुर, नर्मदा, तापी, डांग, द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, राजकोट, बोटाद, सुरेंद्रनगर, गांधीनगर, अहमदाबाद, आनंद, खेड़ा, महीसागर, अरवल्ली, साबरकांठा, बनासकांठा, पाटन में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
औसत 54 प्रतिशत से अधिक हुई बारिश
गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई बारिश में तापी जिले के डोलवान तालुका में सबसे अधिक 7 इंच, डांग जिले के सुबीर तालुका में 6 इंच और नवसारी जिले के नवसारी तालुका में 6 इंच बारिश हुई. तापी जिले के उच्छल तालुका में 5 इंच, सूरत जिले के महुवा तालुका में 5 इंच बारिश हुई. नवसारी जिले के जलालपोर तालुका में 5 इंच बारिश हुई है. नवसारी जिले के गणदेवी तालुका में 4 इंच और तापी जिले के वालोड तालुका में 4 इंच बारिश दर्ज की गई है. स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर, गांधीनगर द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 26 जुलाई को सुबह 6 बजे तक गुजरात में सीजन की कुल औसत वर्षा 54 प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है. जिसमें सबसे ज्यादा 75 फीसदी बारिश कच्छ जोन में दर्ज की गई है. इसके अलावा सौराष्ट्र जोन में सीजन की कुल औसत बारिश 73 फीसदी, दक्षिण गुजरात में 66 फीसदी, उत्तरी गुजरात में 29 फीसदी और पूर्व-मध्य गुजरात में 33 फीसदी है.