scorecardresearch
 

जहर पीने के बाद घरवाले ले गए मंदिर, अंधविश्वास में गई युवक की जान

गुजरात के 28 साल के एक युवक ने पारिवारिक तनाव के चलते जहरीली दवा पी ली थी, जिस कारण उसकी तबीयत खराब होने लगी. इस दरम्यान परिवारवाले युवक को अस्पताल ले जाने के बजाय मंदिर ले गए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

आज का युग साइंस और टेक्नोलॉजी का है, जहां इंसान तरक्की के लिए नए-नए अविष्कार कर रहा है, लेकिन आज भी भारत के कई इलाकों में अंधविश्वास की घटनाएं आधुनिक विकास को चुनौती देती नजर आती है. इसकी ताजा मिसाल देखने को मिली गुजरात के चोटीला में. जहां गोंदागांव में 28 साल के एक युवक ने पारिवारिक तनाव के चलते 13 मई को जहरीली दवा पी ली थी,  लेकिन उसके घरवाले उसे अस्पताल ले जाने के बजाय मंदिर ले गए और इलाज न मिल पाने की वजह से उसकी मौत हो गई.

परिवारवाले मंदिर में भगवान के सामने युवक के ठीक होने के लिए प्रार्थना करने लगे. इस बीच जहर का असर युवक के शरीर में फैलता गया. कुछ वक्त बाद अचानक ही उसकी तबीयत खराब हो गई, तब परिवारवाले उसे अस्पताल लेकर भागे. हालांकि, इस बीच अस्पताल ले जाते हुए उस युवक की मौत हो गई.

Advertisement

गोंदागांव के रहने वाले जीवराज राठौर नाम के युवक ने शाम के वक्त वाडी शेढे नदी के किनारे जहरीली दवा पी थी और वहीं वो बेहोशी के हालात में परिवारवालों को मिला. इसके बाद परिवारवाले उसे अस्पताल की जगह मंदिर ले गए. वहां पहले से मौजूद एक शख्स ने युवक की हालत देखकर कहा कि उसे खूब सारा पानी पिलाएं ताकि उल्टी हो, फिर परिवार के लोगों ने युवक को पानी पिलाया तब युवक को उल्टी हुई और फिर जीवराज थोड़ा स्वस्थ दिखा, लेकिन थोड़ी देर बाद युवक की तबीयत अचानक और खराब हो गई. फिर परिवारवाले युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, तभी उसकी मौत हो गई.

गौरतलब है कि जीवराज ने किस वजह से जहर पिया था, इसकी जानकारी अब तक परिवारवालों नहीं है. जीवराज की पत्नी और माता-पिता उसकी मौत की वजह से काफी दुखी हैं. हालांकि, अगर वक्त रहते युवक को अस्पताल ले जाया जाता, तो बच जाता.

Advertisement
Advertisement