scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड ने संबंध बना वीडियो दोस्त को भेजा, दोस्त करने लगा ब्लैकमेल, लड़की ने 14 वीं मंजिल से लगा दी छलांग

शहर के चांदखेड़ा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 21 वर्षीय युवती ने बदनामी के डर से 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस जांच में सामने आया है कि युवती को उसका प्रेमी और उसका दोस्त न्यूड वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रहे थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

शहर के चांदखेड़ा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 21 वर्षीय युवती ने बदनामी के डर से 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस जांच में सामने आया है कि युवती को उसका प्रेमी और उसका दोस्त न्यूड वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रहे थे.

Advertisement

एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश
चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन में युवती के प्रेमी मोहित उर्फ मितराज मकवाना और उसके दोस्त हार्दिक रबारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मोहित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हार्दिक की तलाश की जा रही है.

दो साल से प्रेम संबंध में थी युवती
पुलिस के अनुसार, मृतक युवती और मोहित पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध में थे. इस दौरान दोनों के बीच निजी पलों के न्यूड वीडियो और फोटो बनाए गए थे. बाद में मोहित ने यह वीडियो अपने दोस्त हार्दिक को दे दिए. कुछ दिन पहले हार्दिक ने युवती को फोन कर धमकी दी कि उसके पास वीडियो है और उसे वैष्णोदेवी सर्किल के पास एक होटल के पास मिलने बुलाया.

युवती अपनी सहेली और उसके पति के साथ बताई गई जगह पहुंची. वहां हार्दिक ने युवती को मोबाइल में उसका और मोहित का न्यूड वीडियो दिखाया. यह देखकर युवती बुरी तरह घबरा गई और मानसिक रूप से टूट गई.

Advertisement

वीडियो डिलीट करवाने की कोशिश, लेकिन नहीं मिटा डर
डर के चलते युवती ने मोहित से संपर्क किया और वीडियो डिलीट करने की मांग की. मोहित ने पहले इनकार किया, फिर युवती ने सोला पुलिस की मदद ली और पुलिस की मौजूदगी में मोहित के मोबाइल से वीडियो डिलीट करवाया गया. उस वक्त युवती और मोहित के बीच समझौता हो गया था, इसलिए कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी.

हालांकि, वीडियो डिलीट होने के बावजूद युवती को लगातार यह डर सताता रहा कि वह वीडियो हार्दिक या किसी और के फोन में भी हो सकता है. इसी डर और मानसिक दबाव के चलते 4 जुलाई की सुबह 6:30 बजे उसने चांदखेड़ा स्थित एक हाईराइज बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी.

प्रेमिका से रुपए और गहने भी लिए
जांच में यह भी सामने आया है कि मोहित ने युवती से पहले भी 6,000 रुपए लिए थे और उसकी सोने की चेन गिरवी रखवा दी थी. मोहित का दावा है कि हार्दिक ने कब और कैसे उसके फोन से वीडियो ले लिए, इसकी उसे जानकारी नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement