scorecardresearch
 

धंधा करना है तो 50 लाख दे वरना मार डालेंगे... अहमदाबाद में मोबाइल व्यापारी पर चाकू-डंडों से जानलेवा हमला

अहमदाबाद के घोडासर में मोबाइल व्यापारी कमलेश संतानी पर 50 लाख की फिरौती न देने पर जय गढ़वी और उसके साथियों ने डंडों और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने दुकान पर बुलाकर व्यापारी को पीटा और घायल कर दिया. वारदात CCTV में कैद हुई है. वटवा GIDC थाने में आठ आरोपियों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गई है.

Advertisement
X
घटना CCTV में कैद.
घटना CCTV में कैद.

अहमदाबाद के घोडासर इलाके में एक मोबाइल व्यापारी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. व्यापारी कमलेश संतानी को फिरौती में 50 लाख रुपये न देने के कारण बदमाशों ने उसकी दुकान के बाहर डंडों और चाकुओं से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. 

घटना घोडासर स्थित पुनीत नगर रेलवे फाटक के पास की है, जहां कमलेश संतानी नामक व्यापारी की 'राधे मोबाइल' नामक दुकान है. 36 वर्षीय कमलेश पर जय गढ़वी, विशाल उर्फ उलियों समेत 10 लोगों ने आधी रात के वक्त हमला किया. पूरी वारदात दुकान के पास लगे सीसीटीवी में कैद हुई है.

यह भी पढ़ें: Video: अहमदाबाद में बैटरी चार्जिंग के दौरान लगी आग, जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदे लोग

जानकारी के मुताबिक, कमलेश अपने दोस्तों भावेशदान और अरविंदगिरी के साथ दुकान पर मौजूद था. इस दौरान जय गढ़वी ने उसे दुकान पर बुलाया था और वह अपने साथ बदमाशों की टोली लेकर पहुंचा. बाइक और फोर व्हीलर में आए बदमाशों ने डंडों और चाकुओं से व्यापारी पर हमला कर दिया. विशाल उर्फ उलियों ने व्यापारी के गाल पर चाकू से हमला किया जबकि अन्य बदमाशों ने डंडों से मारपीट की. व्यापारी के दोस्तों ने किसी तरह बीचबचाव कर उसकी जान बचाई.

Advertisement

घायल अवस्था में कमलेश को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आईं हैं, जिसमें चेहरे और हाथों पर चाकू के गहरे घाव शामिल हैं. एफआईआर के अनुसार, हमलावर जय गढ़वी पहले कमलेश की दुकान पर आता-जाता था और एसी खरीदने के मामले में दोनों के बीच विवाद हुआ था. 31 मई को कमलेश परिवार के साथ उत्तर भारत की यात्रा पर निकला था.

अहमदाबाद

वहीं, 2 जून को वह नैनीताल में था, जब जय गढ़वी ने उसे व्हाट्सएप कॉल पर धमकी दी कि अगर पुनीतनगर में व्यापार करना है तो 50 लाख रुपये देने होंगे, वरना धंधा नहीं करने दिया जाएगा. कमलेश द्वारा मना करने पर बदमाश लगातार उसे धमकाते रहे और उसकी मौजूदगी की जानकारी लेते रहे. जैसे ही कमलेश 8 जून की रात को अहमदाबाद लौटा, उसे फिर कॉल कर दुकान बुलाया गया और वहां जानलेवा हमला कर दिया गया.

वटवा GIDC पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आरोपी जय गढ़वी, विशाल उर्फ उलियों, अर्जुन सिंह जडेजा, राकेश सोलंकी, शुभम देशमुख, सिद्धराज उर्फ बापू, कुणाल बारापात्रे, कुणाल मराठी और विहार जोशी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने BNS की धाराएं 109, 117(2), 125(a), 324(4), 308(5), 351(3), 189(1), 189(4), 191(2), 191(3), 61(2) और गुजरात पुलिस एक्ट की धारा 135(1) के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की है.

Advertisement

अहमदाबाद

पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है और पीड़ित व्यापारी के बयान के आधार पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. इस हमले ने क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement