scorecardresearch
 

8 हजार लोगों ने श्रृंखला से बनाया बापू का चेहरा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर उनके जन्मस्थल पर 8 हजार लोगों की मानवश्रृंखला से बना बापू का चेहरा वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया.

Advertisement
X
गांधीजी के चेहरे की प्रतिकृति
गांधीजी के चेहरे की प्रतिकृति

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कि 150वीं जयंती को आज उनके जन्मस्थल पोरबंदर में एक अनूठा तरीके से मनाया गया. यहां के आठ हजार लोगों ने पोरबंदर चौपाटी पर मानवश्रृंखला के जरीये महात्मा गांधी के चेहरे की प्रतिकृति तैयार की, जो कि अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है.

इस इवेंट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करवाया गया है. इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी यहां मौजूद रहे.

विजय रुपानी ने सुबह पोरबंदर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मस्थल यानी घर पर जाकर गांधी जी को नमन किया और पुष्पाजंलि अर्पित की.

विश्व में पहली बार ऐतिहासिक रूप से ऐसा हुआ है, जिसमें गांधी जी के चेहरे की इतनी बड़ी प्रतिकृति बनाई है. इस इवेंट का आयोजन पोरबंदर के रोट्रेक ओर लियो लॉयन कलब ने किया था.

Advertisement
Advertisement