scorecardresearch
 

हरेन पांड्या की विधवा का राजनीति से संन्यास

गुजरात के पूर्व दिवंगत मंत्री हरेन पांड्या की विधवा जागृति पांड्या ने राजनीति से पूरी तरह हटने का फैसला किया है.

Advertisement
X
jagruti Pandya
jagruti Pandya

गुजरात के पूर्व दिवंगत मंत्री हरेन पांड्या की विधवा जागृति पांड्या ने राजनीति से पूरी तरह हटने का फैसला किया है.

जागृति पांड्या ने कहा, ‘मेरी किसी भी अन्य राजनीतिक दल में जाने की योजना नहीं है. मैं गुजरात परिवर्तन पार्टी से जुड़ी थी और जिस समय उसके नेता बीजेपी में वापस चले गए, मैंने अपने लिए राजनीति पर पूर्ण विराम लगाने का फैसला किया.’

जागृति 2012 के विधानसभा चुनाव में अपने पति की पारंपरिक एलीसब्रिज सीट पर भाजपा के राकेश शाह के खिलाफ चुनाव लड़ी थी. हरेन पांड्या की 26 मार्च, 2003 को हत्या कर दी गयी थी.

Advertisement
Advertisement