देश में किस प्रदेश के लोग मांसाहार में क्या-क्या लें और क्या नहीं , इसको लेकर चर्चा थम नहीं रही है. अब गुजरात सरकार के एक मंत्री की तस्वीर ने इस मामले में उबाल पैदा कर दिया है.
दरअसल, गुजरात में ऊर्जा मंत्री गोविंद पटेल की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे प्रदेश के उना में मटन मार्केट का उद्घाटन करते नजर आ रहे हैं. मटन मार्केट का उद्धाटन 13 अप्रैल को किया गया. गुजरात में नरेंद्र मोदी की सरकार के वक्त भी गोविंद पटेल मंत्री थे.
पीएम नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी रैली में अक्सर यूपीए पर हमला बोलते हुए उस पर 'पिंक रिवॉल्यूशन' लाने के आरोप लगाते थे. अब उन्हीं की पार्टी के मंत्री ने गुजरात में मटन मार्केट का उद्धाटन करके 'कथनी और करनी' में अंतर की बात साबित कर दी है.