मध्य प्रदेश के बाद गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुसीबत बढ़ गई है. कांग्रेस के चार विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. इस वजह से अब राज्यसभा की दो सीटों पर कांग्रेस की जीत मुश्किल है. कांग्रेस में जारी सियासी संकट को दूर करने के लिए आज सीनियर नेता बीके हरिप्रसाद अहमदाबाद जाएंगे.
कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद आज गुजरात कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करेंगे. उनके साथ विधायकों के इस्तीफे पर चर्चा होगी. इसके साथ ही अगर और विधायक इस्तीफा देते हैं तो राज्यसभा के दोनों प्रत्याशियों में किसी एक का नामांकन वापस लेने पर भी चर्चा हो सकती है.
गुजरात में भी कांग्रेस को झटका, राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों के इस्तीफे
जयपुर शिफ्ट किए गए 34 विधायक
माना जा रहा है कि शक्ति सिंह गोहिल पार्टी की पहली पंसद हैं, लेकिन गुजरात कांग्रेस का एक गुट भरत सिंह सोलंकी के पक्ष में है. इस बीच खरीद फरोख्त के डर से कांग्रेस के 34 विधायकों को जयपुर शिफ्ट कर दिया गया है. इसके अलावा बाकी विधायकों को भी जल्द ही जयपुर शिफ्ट किया जा सकता है.
राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस को झटका! पार्टी के संपर्क में नहीं कई विधायक
बीजेपी ने बिगाड़ा कांग्रेस का खेल
राज्य सभा से 4 उम्मीदवारों का चयन होना है. एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 37 वोट चाहिए. 74 विधायकों के समर्थन वाली कांग्रेस के खाते में 2 सीट जाना तय था, लेकिन अब उसके 4 विधायक ने इस्तीफा दे दिया ऐसे में उसका दूसरा उम्मीदवार राज्यसभा नहीं पहुंच सकता.
चार सीट पर होना है चुनाव
राज्यसभा के लिए गुजरात से इस बार 4 उम्मीदवार चुने जाने हैं. कांग्रेस को 73 विधायक और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन था, यानि ये माना जा रहा था कि दो-दो उम्मीदवार बीजेपी और कांग्रेस से चुने जाएंगे, लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व नेता नरहरि अमीन को तीसरे उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतार दिया.