गुजरात के राजकोट के एक सरकारी अस्पताल में पिछले एक महीने यानी दिसंबर में 134 बच्चों की मौत हुई है. बच्चों की मौत की वजह कुपोषण, जन्म से ही बीमारी, वक्त से पहले जन्म, मां का खुद कुपोषित होना बताया जा रहा है. लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी बच्चों की मौत के मामले पर बोलने से परहेज कर रहे हैं.
#WATCH: Gujarat Chief Minister Vijay Rupani walks away when asked about reports of deaths of infants in hospitals in Rajkot and Ahmedabad. pic.twitter.com/pzDUAI231Z
— ANI (@ANI) January 5, 2020
दरअसल, मीडिया ने जब सीएम रुपाणी से बच्चों की मौत के मामले पर सवाल किया तो वह चुप्पी साधते हुए बिना कुछ प्रतिक्रिया दिए चले गए.
कांग्रेस ने उठाए सवाल
दिल्ली में कांग्रेस ने विजय रूपाणी पर करारा प्रहार किया. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि विजय रूपाणी खुद राजकोट से विधायक हैं जबकि राजकोट के अस्पताल में पिछले साल जनवरी से दिसंबर तक 1235 मासूमों की मौत हो गई.
सुरजेवाला ने कहा, अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 3 महीने में 375 मासूमों की मौत हो गई, जहां से अमित शाह सांसद हैं. सवाल पूछने पर मुख्यमंत्री भाग खड़े हुए, क्या प्रधानमंत्री ऐसे मुख्यमंत्री को बर्खास्त करेंगे?