scorecardresearch
 

टिड्डियों के दल को भगाने के लिए गुजरात बीजेपी अध्यक्ष ने बजाया थाल

गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वाघाणी असरग्रस्त किसानों से मिलकर खेतों में पहुंचे और थाली-बेलन लेकर किसानों के साथ टिड्डियों को उड़ाते हुए नजर आए.

Advertisement
X
जीतू वाघाणी
जीतू वाघाणी

  • गुजरात के कई जिलों में टिड्डियों का आंतक
  • भगाने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बजाया बेलन और थाल

उत्तर गुजरात के कई जिलों में टिड्डियों का आंतक अब भी बरकरार है. इस बीच बीजेपी-कांग्रेस के बीच टिड्डी सियासत शुरू हो गई है. बुधवार को गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वाघाणी असरग्रस्त किसानों से मिलकर खेतों में पहुंचे और थाली बेलन लेकर किसानों के साथ टिड्डियों को उड़ाते हुए नजर आए. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने गुजरात सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार अगर पहले से जागृत होती तो आज ये नौबत नहीं आती.

टिड्डियों के हमले के सामने अब किसानों के बाद सरकार भी लाचार नजर आ रही है. टिड्डियों की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान बनासकांठा जिले के किसानों का हो रहा है. टिड्डियों का एक दल किसानों के सामने मैदान में उतरकर लहलहाती हुई फसलों का सफाया कर देता है. हर दिन सरकार जितने टिड्डियों को मारने में कामयाब होती है, अगले दिन उतने ही टिड्डी फिर पैदा हो जा रहे हैं. इसलिए किसान अब सरकार से हेलीकॉप्टर के जरिए कीटनाशक दवा का छिड़काव जल्द से जल्द करने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

इस बीच बीजेपी अध्यक्ष के थाली बजाकर टिड्डियों के दल को भगाने का वीडियो सामने आने के साथ ही कांग्रेस ने टेक्नोलॉजी की बात करने वाली मोदी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'गुजरात में टिड्डियों के आतंक से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं. भाजपा के @jitu_vaghani @PatelParbatbhai नाटक करके किसानों की वेदना का मजाक उड़ा रहे हैं. टिड्डियों के आतंक से किसानों को बचाने के लिए @VijayRupaniBJP के पास कोई उपाय नहीं है? क्या यही है @narendramodiजी का #गुजरातमॉडल?'

साफ है कि किसान परेशान हैं, उसकी लहराती फसलों को टिड्डियां खा रही हैं. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि टिड्डियों की वजह से अपनी फसल गंवाने वाले किसानों के लिए सरकार जितना हो पाए उतनी सहायता देगी. साथ ही टिड्डी अब हवा के साथ एक बार फिर बनासकांठा की ओर आगे बढ़े हैं जिस वजह से अब वो लौट रहे हैं.

गुजरात के किसान टिड्डियों के आतंक से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं. कुछ लोग खेतों में डीजे लगाकर टिड्डियों के दल को भगाने की कोशिश कर रहे हैं वहीं कुछ किसान हाथों में बेलन और थाली लेकर खेतों में जमकर मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement