एक जमाने की मशहूर फिल्म अभिनेत्री मौसमी चटर्जी हाल ही में बीजेपी में शामिल हुईं हैं. सोमवार को मौसमी चटर्जी गुजरात के सूरत में एक कार्यक्रम में शिरकत कर रही थीं. मौसमी चटर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की और बीजेपी के कामों की तारीफ की. लेकिन इस कार्यक्रम में एंकर का जींस पहनकर आना मौसमी चटर्जी को पसंद नहीं आया.
मौसमी चटर्जी मीडिया के सामने एंकर पर बरस पड़ीं. जींस पहनने पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि एंकर को कार्यक्रम में भारतीय कपड़े पहनकर आना चाहिए था. मौसमी चटर्जी ने कहा, "आपको भारतीय ड्रेस पहन कर आना चाहिए था. कब कहां कैसे कपड़े पहनना चाहिए ये ध्यान रखना चाहिए था, अगर आप मंदिर में जाते हैं तो जींस पहनकर थोड़ी ना जाते हैं." मौसमी चटर्जी ने कहा कि आप बच्ची हो अगर बुरा लगा हो तो मुझे माफ कर देना, मैं आपकी मां के समान हूं."
दरअसल जैसे ही कार्यक्रम की शुरूआत हुई. एंकर ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का परिचय दर्शकों से कराया. उन्होंने जैसे ही मौसमी चटर्जी का परिचय कराया तो मौसमी ने माइक अपने हाथ में ले लिया और बोलने लगीं, "आपके ये कपड़े सही नहीं हैं, आपको साड़ी या फिर चूड़ीदार कुर्ता पजामा पहनकर आना चाहिए था."
मौसमी चटर्जी द्वारा एंकर के कपड़ों पर आपत्ति जताने के बाद मीडिया ने भी बीजेपी नेता से सवाल पूछे. पत्रकारों ने पूछा, "किसको क्या और कब कैसे कपड़े पहनना चाहिए क्या ये आप या बीजेपी के नेता तय करेंगे?" इस पर मौसमी चैटर्जी ने कहा कि भारतीय नारी होने के नाते बच्चों को टोकना जरूरी है.
इधर इस पूरे मामले में एंकर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. एंकर गुजरात के सूरत की रहने वाली हैं. बता दें कि मौसमी चटर्जी 2 जनवरी को बीजेपी में शामिल हुई हैं. इससे पहले वह कांग्रेस में भी रह चुकी हैं.