scorecardresearch
 

अहमदाबाद के ध्रुव ने खोजी मकड़ी की नई प्रजाति, दिया विक्रम बत्रा का नाम

अहमदाबाद के ध्रुव प्रजापति ने नई प्रजाति की मकड़ी खोजी है. इस नई मकड़ी को उसकी अनोखी बनावट वाली आंखों, सिर पर बने पैटर्न, शरीर की आकृति और टांगों के जरिए पहचाना जा सकता है. इस प्रजाति का नाम कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखा गया है.

Advertisement
X
ध्रुव प्रजापति ने अपने रिसर्च के दौरान खोजी नई प्रजाति की मकड़ी (फोटो-aajtak)
ध्रुव प्रजापति ने अपने रिसर्च के दौरान खोजी नई प्रजाति की मकड़ी (फोटो-aajtak)

अहमदाबाद के रहने वाले ध्रुव प्रजापति ने अपने पीएचडी रिसर्च के दौरान एक नई प्रजाति की मकड़ी खोजी है. केरल के सेक्रेड हार्ट कॉलेज से पीएचडी कर रहे ध्रुव ने इस मकड़ी का नाम कारगिल के हीरो विक्रम बत्रा पर रखा है. वैसे इस मकड़ी को जम्पींग स्पाइडर भी कहा जा रहा है.

प्रजापति गुजरात यूनिवर्सिटी में प्राणिविज्ञान के छात्र थे. वह अपनी पोस्‍ट ग्रेजुएशन थीसिस के तौर पर गुजरात यूनिवर्सिटी कैंपस में मकड़ियों की 78 प्रजातियां दर्ज कर चुके हैं. उनकी पीएचडी थीसिस दक्षिणी गुजरात की मकड़ियों पर आधारित थी. प्रजापति गुजरात समेत भारत के विभिन्‍न इलाकों से मकड़ियों की 9 नई प्रजातियां खोज चुके हैं. अराकनोलॉजी विभाग के जेजे मालामेल और पीए सिबेश्चियन के साथ मिलकर प्रजापति ने केरल के अलप्‍पुझा जिले के पथिरामानल द्वीप पर मिलने वाली मकड़ियों की मौजूदगी को दर्ज किया. ध्रुव प्रजापति का कहना है कि इस नई मकड़ी को उसकी अनोखी बनावट वाली आंखों, सिर पर बने पैटर्न, शरीर की आकृति और टांगों के जरिए पहचाना जा सकता है.

Advertisement

ध्रुव का मानना है कि अधिकांश लोग मकड़ियों से डरते हैं, लेकिन वह शुरू से ही इनसे प्रभावित थे और अपने आसपास मौजूद मकड़ियों को गौर से देखा करते थे. दिलचस्प बात तो ये है कि उन्होंने इस मकड़ी की प्रजाति का नाम कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन बत्रा के नाम पर रखा है.

दुनियाभर में मकड़ियों की Icius जाति की कुल 35 प्रजातियां हैं. इनमें से दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में 7 प्रजातियां रिकॉर्ड की जा चुकी हैं. एक अफगानिस्‍तान से, तीन चीन से, एक इंडोनेशिया से और दो भारत से है. Icius alboterminus और I. kumariae की नर व मादा प्रजातियां भारत से मिली हैं. नई प्रजाति की खोज दक्षिण भारत में इस प्रजाति की मौजूदगी के बारे में नया अध्‍याय जोड़ेगी.

Advertisement
Advertisement