scorecardresearch
 

अहमद पटेल के बेटे ने छोड़ी कांग्रेस, पार्टी बोली- उनके बीजेपी से जुड़ने की बात गलत

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि फैसल और मुमताज दोनों हमारे परिवार के सदस्य जैसे हैं. मुमताज पटेल अभी भी भरूच में कांग्रेस में सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि फैसल पटेल ने हेल्थ इश्यूज के कारण यह फैसला लिया है. उनके बीजेपी में जुड़ने की चर्चा की बात सही नहीं है.

Advertisement
X
फैसल पटेल (फाइल फोटो)
फैसल पटेल (फाइल फोटो)

कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने कांग्रेस छोड़ दी है. गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने फैसल पटेल के पार्टी छोड़ने पर कहा कि अहमद पटेल हमारे राष्ट्रीय नेता थे. उनका काम और उनकी कमी हमेशा कांग्रेस पक्ष को खलेगी. उन्होंने कहा कि फैसल पटेल के ट्वीट को गलत तरीके से लिया जा रहा है. उन्होंने यह भी लिखा है कि कांग्रेस हमेशा उनका परिवार रहेगी.

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि फैसल और मुमताज दोनों हमारे परिवार के सदस्य जैसे हैं. मुमताज पटेल अभी भी भरूच में कांग्रेस में सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि फैसल पटेल ने हेल्थ इश्यूज के कारण यह फैसला लिया है. उनके बीजेपी में जुड़ने की चर्चा की बात सही नहीं है.

सोशल मीडिया पर किया पार्टी छोड़ने का ऐलान 

फैसल पटेल ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की. उन्होंने लिखा, 'काफी दुख के साथ लिख रहा हूं कि मैंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला लिया है. यह कई सालों का एक मुश्किल सफर रहा है. मेरे दिवंगत पिता अहमद पटेल ने अपना पूरा जीवन देश, पार्टी और गांधी परिवार के लिए काम करते हुए दे दिया. मैंने उनके नक्शेकदम पर चलने की कोशिश की लेकिन हर कदम पर मुझे मना कर दिया गया.'

Advertisement

'कांग्रेस हमेशा मेरे परिवार की तरह रहेगी'

उन्होंने लिखा, 'मैं हर संभव तरीके से मानव जाति के लिए काम करना जारी रखूंगा. कांग्रेस पार्टी हमेशा मेरे परिवार की तरह रहेगी. मैं उन सभी कांग्रेस नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया.' गौरतलब है कि पिछली बार के लोकसभा चुनाव के दौरान अहमद पटेल के बेटे ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement