scorecardresearch
 

पाइप लाइन से तेल चुराकर कमा लिए 400 करोड़ रु, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा मास्टरमाइंड

गुजरात में पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो अब तक तेल कंपनियों को 400 करोड़ रुपये का चूना लगा चुका था. तेल कंपनियों के पाइपलाइन में छेदकर यह आरोपी तेल की चोरी कर लेता था. आरोपी संदीप के खिलाफ गुजरात, बंगाल, बिहार समेत कई राज्यों में चोरी के मामले दर्ज थे.

Advertisement
X
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुजरात के सूरत में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुजरात समेत देश के कई राज्यों में ऑयल कंपनी की पाइप लाइन में छेद कर करीबन 400 करोड़ रुपये की ऑयल चोरी करने वाले ऑयल माफिया संदीप गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सूरत की क्राइम ब्रांच ने आरोपी संदीप गुप्ता को कोलकाता से पकड़ा है. देश के अलग-अलग राज्यों में ऑयल चोरी के नेटवर्क का कारोबार चलाने वाले माफिया संदीप गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद इस खेल में शामिल अन्य लोगों की जानकारी मिलने की उम्मीद भी जताई जा रही है.

ऑयल चोरी के मास्टरमाइंड संदीप गुप्ता के खिलाफ राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और पश्चिम बंगाल में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं. संदीप गुप्ता के खिलाफ बिहार सहित कई अन्य राज्यों में ऑयल चोरी के आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

संदीप गुप्ता की गिरफ्तारी को लेकर सूरत के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर ने बताया कि संदीप गुप्ता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. आरोपी गुजरात और राजस्थान के मामलों में अंतरिम जमानत लेने के बाद फरार था जिसके बाद सूरत क्राइम ब्रांच ने उसकी गिरफ्तारी की है.

Advertisement

संदीप गुप्ता ने अपने इस काले कारोबार की शुरूआत दक्षिण गुजरात में फर्निश ऑयल खरदीने के साथ की थी. इसके बाद वो ऑयल चोरी करने वालों के संपर्क में आया था. उसके बाद उसने एक मोड्स ऑपरेंडी तैयार किया जिसके तहत इंडियन ऑयल और ओएनजीसी की पाइप लाइन जहां से निकलती थी उसके आसपास कोई फैक्ट्री या शेड किराए पर लेता था.

इसके बाद संदीप गुप्ता गैंग के लोग पाइप लाइन में छेद कर ऑयल चोरी करते थे और टैंकर में भरकर रखते थे. चोरी के जरिए तीन-तीन, चार चार टैंकर तेल भर लिए जाते थे. अभी तक संदीप गुप्ता ने 300 से 400 करोड़ रुपये के तेल चोरी की है. 

संदीप गुप्ता के खिलाफ गुजरात एटीएस ने गुजकिटोक कानून के तहत भी मामला दर्ज किया था जिसमें वो फरार चल रहा था. सूरत पुलिस कमिश्नर ने संदीप गुप्ता की गिरफ़्तारी को सूरत पुलिस की बड़ी सफलता बताई है.
 

 

Advertisement
Advertisement