दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर अब घटने लगा है. यमुना का जल स्तर 207 मीटर यानी कि इवैक्वेशन लेवल पर पहुंच गया था. सुबह 8:00 बजे यमुना का जल स्तर 205.22 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से 0.11 मीटर नीचे है. वहीं निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है.