GRAP-4 लागू होने के बाद दिल्ली के सभी बॉर्डर्स पर कड़ी निगरानी और सख्ती बरती जा रही है. एडिश्नल कमिश्नर ट्रैफिक पुलिस दिनेश कुमार गुप्ता के अनुसार दिल्ली के बाहर से आने वाली BS-6 से कम मानक वाली गाड़ियों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. इस सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण के तहत कुल 126 बॉर्डर्स पर ट्रैफिक पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग की टीमें तैनात की गई हैं जो वाहनों की जांच और नियमों के पालन को सुनिश्चित कर रही हैं. यह कदम दिल्ली की वायु गुणवत्ता को सुधारने और प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है.