दिल्ली में तमाम बाजारों को कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण बंद करवाया जा रहा है, लेकिन इसी बीच दिल्ली के कनॉट प्लेस मार्केट में जिला प्रशासन के लोग पहुंच कर लोगों को कोरोना के प्रति अवेयर करते दिखे. बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) को रोकने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. जो गलती दूसरी लहर के दौरान हुई थी, अब उन्हें सुधारने की कवायद दिख रही है. इसी कड़ी में दिल्ली की केजरीवाल (Kejriwal) सरकार लगातार सख्त फैसले ले रही है और कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वाले तमाम लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन हो रहा है. बीते कुछ दिनों से लगातार बाजारों में लोगों का हुजूम देखने को मिल रहा था. इस कारण कई बाजारों को बंद भी कराया गया. देखिए आजतक संवाददाता सुशांत मेहरा की ये ग्राउंड रिपोर्ट.