दिल्ली में छठ महापर्व की तैयारियों पर सियासी घमासान तेज हो गया है. आज तक की संवाददाता अर्पिता आर्य की ग्राउंड रिपोर्ट में यमुना के घाटों की मिली-जुली तस्वीर सामने आई है. एक तरफ जहां वीआईपी घाटों पर भव्य टेंट, लाइटें और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी है, वहीं कालिंदी कुंज जैसे कई घाटों पर गंदगी और बदहाली का आलम है.