प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के सीआर पार्क में पूजा करने पहुंचे. उन्होंने माँ की आरती उतारी और आशीर्वाद लिया. नवरात्री के मौके पर प्रधानमंत्री ने अष्टमी की पूजा की. आज नवरात्रि का आठवां दिन है और इस दिन माँ दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है. देशभर के मंदिरों में पूजा अर्चना का दौर जारी है. पंडालों में भी आरती की गई. आदि शक्ति की महागौरी स्वरूप की आराधना करुणा, शांति और पवित्रता की प्रतीक मानी जाती है.