2 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत दिल्ली में निचले वर्ग के लोगों के लिए 3024 नए फ्लैट्स का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने दिल्ली को संबोधित किया और अपनी सरकार के कामों को गिनाया. साथ ही उन्होंने कहा कि देश की राजधानी के अनुरूप दिल्ली को शानदार शहर बनाना लक्ष्य है. देखें क्या बोले पीएम मोदी.
On November 2, PM Modi inaugurated 3024 new flats for the lower class people in Delhi. On this occasion, he addressed Delhi and said that the goal is to make Delhi a magnificent city according to the capital of the country.