दिल्ली के कालकाजी मंदिर में प्रसाद को लेकर हुए झगड़े में एक सेवादार योगेंद्र सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. योगेंद्र सिंह पिछले 14-15 सालों से मंदिर में सेवादार के रूप में कार्यरत थे और हरदोई के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि चुन्नी प्रसाद मांगने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद मारपीट हुई. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि योगेंद्र सिंह को लात, घूंसे और डंडों से पीटा जा रहा है.