देश भर में शुक्रवार को ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है, लेकिन दिल्ली में लॉकडाउन और कोविड प्रोटोकॉल के कारण जामा मस्जिद में नमाजियों की भीड़ नहीं दिखी. ईद के दिन भी दिल्ली की जामा मस्जिद सूनी ही रही. ये पहला मौका नहीं है. लगातार दूसरे साल भी कोरोना के प्रकोप के कारण लोगों को ईद घरों में बंद रहकर ही मनानी पड़ी. त्यौहार के कारण भीड़ इकठ्ठी न हो इसके लिए पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद रही. देखिए ये रिपोर्ट.