पहाड़ों और मैदानी इलाकों में हालात खराब हैं. देश की राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर धीरे-धीरे घटने लगा है, लेकिन यह अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. नोएडा में राहत-बचाव का काम लगातार जारी है.