गोकलपुरी चौक पर जूस की रेहड़ी लगाने वाले विजय जूसवाले को दिल्ली पुलिस ने दंगे का आरोपी बनाया है. 8 मार्च 2020 को गिरफ्तारी के बाद विजय को एक महीने की जेल हुई जिसके बाद अब वो जमानत पर बाहर है. विजय का कहना है कि उसे जानबूझ कर फंसाया गया है.