दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में आज हवा की गुणवत्ता बहुत खराब है. दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक स्थिति दर्शाता है. आनंद विहार, आरकेपुरम, विवेक विहار जैसे क्षेत्रों में एक्यूआई स्तर काफी अधिक है. इसके साथ ही कोहरे ने स्थिति और खराब कर दी है. एनसीआर के अन्य शहरों जैसे ग्रेटर नोएडा, नोएडा और गाजियाबाद में भी वायु गुणवत्ता चिंताजनक स्तर पर बनी हुई है.