scorecardresearch
 

योगेन्द्र यादव का नारा- हिन्दू न मुसलमान, बस किसान-नौजवान

स्वराज इंडिया के मुताबिक इस अभियान में शामिल होने वाले सभी वॉलंटियर को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. उम्मीदवारों का चयन एक स्वतंत्र पैनल द्वारा किया जाएगा, जिसमें सामाजिक जीवन में सक्रिय कुछ निष्पक्ष लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि सभी चयनित उम्मीदवारों का प्रोफाइल आई कैन 19 के वॉलंटियर्स के साथ साझा किया जाएगा.

Advertisement
X
फोटो-Twitter/@_SwarajIndia
फोटो-Twitter/@_SwarajIndia

योगेंद्र यादव की अध्यक्षता वाली स्वराज इंडिया ने 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आई कैन 19 अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान को 'राष्ट्रनिर्माण के लिए लोक अभियान, 2019' का नाम दिया गया है. योगेंद्र यादव ने देशवासियों के नाम एक पत्र लिखकर नागरिकों, संगठनों, आंदोलनों और पार्टियों को  आई कैन 19 से जुड़ने की अपील की है.

योगेंद्र यादव ने 'आई कैन 19' का मकसद गिनाते हुए दावा किया है कि इस अभियान के जरिए लोग देश के असली मुद्दे चुन सकेंगे, चुनाव का एजेंडा तय कर सकेंगे और हर समस्या का समाधान सुझा सकेंगे. योगेन्द्र यादव ने कहा कि उनका संगठन देश भर की समस्याओं और समाधान का प्रचार कर सकेंगे ताकि उनपर चुनाव लड़ा जाए. उन्होंने कहा कि वह देश के असली मुद्दों का प्रतिनिधित्व कर सकने वाले कुछ उम्मीदवारों का चयन करेंगे जो देश के लिए सही एजेंडे का वाहक बन सकें.

Advertisement

स्वराज इंडिया के मुताबिक इस अभियान में शामिल होने वाले सभी वॉलंटियर को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. उम्मीदवारों का चयन एक स्वतंत्र पैनल द्वारा किया जाएगा, जिसमें सामाजिक जीवन में सक्रिय कुछ निष्पक्ष लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि सभी चयनित उम्मीदवारों का प्रोफाइल आई कैन 19 के वॉलंटियर्स के साथ साझा किया जाएगा. चुनाव में उम्मीदवारों की आवश्यकता, और वॉलंटियर्स की प्राथमिकता के बीच संतुलन बनाते हुए वॉलंटियर्स को प्रत्याशी के साथ जोड़ा जाएगा.

स्वराज इंडिया के इस अभियान में किसानों को भी जोड़ा जाएगा. स्वराज इंडिया से जुड़े नेताओं का मानना है कि देश का किसान अपनी एकता और एकजुटता के जरिए सरकार ही नहीं विपक्षी पार्टियों को भी दबाव में ला सकता है. स्वराज इंडिया ने इस अभियान के लिए "हिन्दू न मुसलमान, बस किसान-नौजवान" का नारा भी दिया है.

Advertisement
Advertisement