scorecardresearch
 

महंगा हुआ Uber से सफर करना, दिल्ली-एनसीआर में किराया 50% तक बढ़ा

ऐप बेस्ड टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर ने न्यूनतम किराए वाली अपनी सेवा 'UberGo' का किराया दिल्ली-एनसीआर में 50 फीसदी तक बढ़ा दिया है. इस अमेरिकी कंपनी ने न्यूनतम किराया 40 रुपये से बढ़ाकर अब 60 रुपये, जबकि राइड टाइम चार्ज 1 रुपये से बढ़ाकर डेढ़ रुपये कर दिया है.

Advertisement
X
उबर का न्यूनतम किराया 40 रुपये से बढ़ाकर अब 60 रुपये हुआ
उबर का न्यूनतम किराया 40 रुपये से बढ़ाकर अब 60 रुपये हुआ

ऐप बेस्ड टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर ने न्यूनतम किराए वाली अपनी सेवा 'UberGo' का किराया दिल्ली-एनसीआर में 50 फीसदी तक बढ़ा दिया है.

इस अमेरिकी टैक्सी कंपनी ने न्यूनतम किराया 40 रुपये से बढ़ाकर अब 60 रुपये, जबकि राइड टाइम चार्ज 1 रुपये से बढ़ाकर डेढ़ रुपये कर दिया है. उबर से अब 20 किलोमीटर तक सफर के लिए 6 रुपये प्रति किलोमीटर, और उसके बाद 12 रुपये प्रति किलोमीटर का किराया होगा.

इसके साथ ही 'UberPOOL' और 'UberX' के भी राइड टाइम चार्जेच बढ़ाकर डेढ़ रुपये प्रति मिनट कर दिया गया है. बता दें कि राइड टाइम चार्जेच का हिसाब सफर की कुल दूरी के अनुसार लगाया जाता है.

इस संबंध में जब उबर प्रवक्ता से संपर्क किया गया, तो उनका कहना था, 'दिल्ली-एनसीआर में बेहतर सेवा सुनिश्चित करने के लिए 5 जनवरी, 2017 से हमने किरायों में कुछ बदलवा किए हैं.'

Advertisement
Advertisement