scorecardresearch
 

दिल्ली में EoL वाहनों के खिलाफ अभियान के तहत दो मोटरसाइकिलें जब्त, स्क्रैप को सौंपेगी पुलिस

दिल्ली में आज से End-of-Life Vehicles (EoL) यानी अपनी उम्र पूरी कर चुके वाहनों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है. 15 साल से पुरानी पेट्रोल और 10 साल से पुरानी डीजल गाड़ियों को न तो रोड पर चलने की इजाजत है और न ही इन्हें ईंधन दिया जाएगा. पकड़े जाने पर इन वाहनों के मालिकों से भारी जुर्माना वसूला जाएगा.

Advertisement
X
दिल्ली में End-of-Life Vehicles (EoL) के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही पुलिस
दिल्ली में End-of-Life Vehicles (EoL) के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही पुलिस

राजधानी दिल्ली में End-of-Life Vehicles (EoL) के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज एक पेट्रोल पंप से दो पुराने वाहनों को जब्त किया है. इस अभियान के तहत पुलिस दिल्ली में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को जब्त कर रही है.

ट्रैफिक इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, 'चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं. दिशानिर्देशों के अनुसार इन्हें अधिकृत वाहन स्क्रैपर को सौंपा जाएगा. इसके बाद वाहन मालिक को नियमानुसार स्क्रैप वैल्यू प्रदान की जाएगी.'

आज से चलाया जा रहा सख्त चेकिंग अभियान

दिल्ली में आज से End-of-Life Vehicles (EoL) यानी अपनी उम्र पूरी कर चुके वाहनों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है. 15 साल से पुरानी पेट्रोल और 10 साल से पुरानी डीजल गाड़ियों को न तो रोड पर चलने की इजाजत है और न ही इन्हें ईंधन दिया जाएगा. पकड़े जाने पर इन वाहनों के मालिकों से भारी जुर्माना वसूला जाएगा.

पकड़े जाने पर देना होगा भारी जुर्माना

नियमों के अनुसार, पकड़े जाने पर चारपहिया वाहनों के मालिकों को 10,000 रुपये और दोपहिया वाहनों के मालिकों को 5000 रुपये जुर्माना देना होगा. दिल्ली में आज 350 पेट्रोल पंपों पर सख्त चेकिंग लगाई गई है. 100 पंपों पर खुद दिल्ली पुलिस का पहरा है तो वहीं 59 पर परिवहन विभाग के अधिकारी तैनात हैं.

Advertisement

91 पेट्रोल पंप ऐसे हैं जो बेहद संवेदनशील कैटेगरी में आते हैं जिन पर दिल्ली पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीमें तैनात हैं. वहीं 100 कम संवेदनशील पेट्रोल पंपों पर चेकिंग की जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement