scorecardresearch
 

दिल्ली में मुठभेड़ के बाद मेवात गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, ATM लूट की वारदातों में थे शामिल

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराज्यीय मेवात गैंग के दो कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. यह दोनों अपराधी कई राज्यों में एटीएम लूट की घटनाओं में वांछित थे. जाटपुर-कालिंदी कुंज पुस्‍ता रोड पर पीछा करने के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें दोनों घायल हो गए. इनके पास से हथियार, लूटी गई नकदी और चोरी की बाइक बरामद की गई है.

Advertisement
X
दिल्ली में दो बदमाश गिरफ्तार (Photo: Representational )
दिल्ली में दो बदमाश गिरफ्तार (Photo: Representational )

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार रात जाटपुर-कालिंदी कुंज पुस्‍ता रोड पर मुठभेड़ के बाद मेवाती गैंग के दो कुख्यात बदमाशों साजिद (23) और आदिल (27) को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी हरियाणा के मथुरा और पलवल के रहने वाले हैं और कई राज्यों में एटीएम तोड़कर लूटपाट करने के मामलों में वांछित थे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक डीसीपी (स्पेशल सेल) अमित कौशिक ने बताया कि पुलिस ने जब दोनों को बाइक पर रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने भागने की कोशिश की. पीछा करते हुए पुलिस टीम ने उन्हें घेर लिया, जिसके बाद दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने उनके पास से दो पिस्तौल, जिंदा कारतूस, 48,500 कैश (जो हाल ही में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एटीएम तोड़कर लूटा गया था), और दिल्ली से चोरी की गई एक बाइक बरामद की है.

पुलिस के मुताबिक, स्पेशल सेल पिछले छह महीने से साजिद की गतिविधियों पर नजर रख रही थी. जनवरी में जमशेद नामक एक मेवात गैंग के सदस्य की गिरफ्तारी के बाद मामले में बड़ी जानकारी मिली. जमशेद ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह हथियार साजिद से लेता था और साजिद कई एटीएम लूट में शामिल रहा है.

Advertisement

साजिद और उसके साथी गैस सिलेंडर और उपकरणों के साथ ट्रक में यात्रा करते थे, एटीएम तोड़ते, फिर स्थानीय वाहनों का उपयोग कर लूट को अंजाम देते थे और विभिन्न रास्तों से मेवात लौट जाते थे. आदिल ने भी कई राज्यों में एटीएम लूट की बात स्वीकार की है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस इनके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement