26 जनवरी समारोह और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दिल्ली में मौजूद रहने की वजह से बीते तीन दिनों से दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए थे. लेकिन अगर आप इस गफलत में हैं कि 27 जनवरी यानी की आज ट्रैफिक व्यवस्था पहले की तरह आम दिनों की तरह हो जाएगी तो ऐसा नहीं है. आज भी दिल्ली के कई रास्तों को बंद किया गया है.
आज सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में बराक ओबामा का एक कार्यक्रम होना है जिसकी वजह से दक्षिणी दिल्ली में अगस्त क्रांति मार्ग पर यातायात प्रभावित हो सकता है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आम लोगों को ये हिदायत दी गई है इन रास्तों पर जाने से बचें. वहीं दिल्ली पुलिस ने धौलाकुआं से एयपोर्ट जाने वाले रास्ते को भी इस्तेमाल ना करने की सलाह दी है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आज बराक ओबामा के दिल्ली से प्रस्थान करने तक करीब 40 मिनट तक एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते को बंद रखा जाएगा. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के तीन दिवसीय दौरे का आज आखिरी दिन है.