साउथ दिल्ली को जल्द ही दो नए सीएनजी श्मशान गृह मिलने वाले हैं, जहां आधुनिक तरीके से शवदाह की व्यवस्था होगी. इसको लेकर साउथ एमसीडी और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन के बीच दो एमओयू साइन किए गए हैं.
इनके तहत द्वारका और सुभाष नगर में सीएनजी श्मशान गृह बनाए जाएंगे. इसके अलावा साउथ एमसीडी के 100 स्कूलों में बेहतर प्रकाश, सफाई और शिक्षा के अनुरूप बेहतर वातावरण का विकास किया जाएगा.
दो इलाकों को नई तकनीक के उन्नत सीएनजी श्मशान गृह की सुविधा मिलेगी, जिससे पारंपरिक श्मशान गृहों में दाह संस्कार के लिए बड़ी मात्रा में लकड़ी के इस्तेमाल पर काबू पाया जा सकेगा. साउथ एमसीडी कमिश्नर डॉ. पुनीत कुमार गोयल और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन के सीएमडी राजीव शर्मा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इसके तहत द्वारका सैक्टर-24 और सुभाष नगर में दो-दो सीएनजी श्मशान गृह बनाए जाएंगे.
कमिश्नर का कहना है कि सीएनजी शवदाह गृह बड़ी मात्रा में लकड़ी बचाएंगे और पेड़ों को कटने से रोकेंगे. उन्होंने कहा कि समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के एक साल के अंदर चार सीएनजी श्मशान गृह बनाए जाएंगे. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन अपनी सीएसआर यानी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत साउथ एमसीडी को वित्तीय सहायता के रूप में 455 लाख रुपये देगा.
सीएनजी श्मशान गृह में लगभग 7.5 मीटर ऊंचा आरसीसी का निर्माण किया जाएगा, जिसमें एक हॉल, डीजल जनरेटर सैट के लिए एक कमरा, अस्थियां रखने के लिए एक कमरा, प्रार्थना कक्ष, गैस स्टेशन कक्ष और पीने के पानी का प्रबंध होगा. साउथ एमसीडी यह सुनिश्चित करेगी कि चार सीएनजी शवदाह गृह का काम मशीनों समेत पूरा हो जाए और वो अपनी लागत पर उसका रख रखाव करेगी.
इसके अलावा साउथ एमसीडी के 100 स्कूलों में बेहतर रोशनी और स्वच्छता बनाने के लिए ईईएसएल से भी करार किया गया है. कमिश्नर डॉ. पुनीत कुमार गोयल के मुताबिक इससे स्कूली छात्रों के समग्र विकास में बड़ा योगदान मिलेगा.